Funny Narendra Modi jokes in hindi
जब अमिताभ कहते हैं
“देवियो और सज्जनो” तो
करोड़पति बनने की आस जगती है!!
और जब.. मोदी कहते हैं
“भाइयो और बहनों” तो
करोड़पति भी कांप उठते है!
Funny Modi Ji Joke in Hindi
बवासीर का इलाज करते हुए
डॉ. ने मरीज से पूछा..मोदी विरोधी हो क्या?
मरीज :- हां क्यु
डॉ.:- धुआं निकल रहा हैं.. इसलिए पुछा!
modi jokes in parliament
मेरी हैसियत मत पूछना जनाब..
15 लाख तो मेरे प्रधानमंत्री मोदी से लेने है!
modi jokes twitter
टीचर :- बच्चों “जले में नमक छिड़कना” को उदहारण सहित समझाओ!
बच्चा :- पेट्रोल पंप पर मोदी जी की मुस्कुराती हुई फोटो
टीचर :- शाबाश बेटा!
narendra modi jokes cartoon
ऑपरेटर : आप सुरेश जी बोल रहे हैं?
सुरेश : जी हाँ….
ऑपरेटर : सर, गवर्नमेंट एयर इंडिया बेच रही है, क्या आप खरीदने के इच्छुक हैं?
सुरेश : हम तो छोटे आदमी हैं, हमारी औकात कहाँ?
ऑपरेटर : इसीलिये पहले आपसे पूछा है।
बाद में हल्ला मत करना कि मोदी ने अम्बानी या अडानी को दे दिया।
modiji jokes
मोदी: ध्यान रहे 5 साल में धरती का कोई भी देश यात्रा से बचना नही चाहिए।
Pilot .: सर, जो स्पीड आपने पकडी है लगता है उससे देश तो क्या कोई ग्रह भी नही बचेगा।
narendra modi funny quotes
किसी को पता हो तो मुझे भी बता दो कि –
“मोदी जी
‘चुनाव’ जीते थे
या
“World Tour” का पैकेज ?
modi comedy photo
मोदी एक साल में तीन बार ओबामा से मिल लिए,
इतनी जल्दी तो दिल्ली में रहने वाला आदमी
अपनी मेरठ वाली बुआ से नही मिल पाता है।
अब तो ओबामा के बच्चे भी मोदी को
“दिल्ली वाले ताऊ” बोलने लग गए हैं।
modiji jokes in hindi
मोदी Pilot. से: अब कहाँ का दौरा बचा है?
पायलट.: अब तो सिर्फ़ दिल का दौरा बचा है।
modi funny photo hindi
आज-कल पेट्रोल के भाव बढ़ते देख ऐसा लग रहा है कि
मोदी विदेश यात्रा कर रहे हैं और पेट्रोल का खर्चा हम उठा रहे हैं।
modi funny english
मेरी मोदी जी से अपील हैं की जब वे
Mark Zuckerberg से मिले तब,,
,
,
,
,
,
“Candy Crush Request” को बन्द करने के
गम्भीर मामले पे एक बार विचार जरूर करे !
modi ke chutkule
मैं कोई नक्शा,
ग्लोबल,
सेटेलाइट,
नासा को नहीं मानता।
मैं खुद घूमकर तय करूँगा कि
“क्या दुनिया सच में गोल है ?” ~ नरेंदर मोदी
modi funny image
मोदी जी एक दिन सरकारी स्कूल के दौरे पर गए। क्लास में बच्चे शोर मचा रहे थे और टीचर गायब थे।
मोदी जी: बच्चों तुम्हारे टीचर कहाँ हैं?
बच्चे: वो तो कभी-कभी ही स्कूल आते हैं।
मोदी जी: फिर ये स्कूल कैसे चलता है?
बच्चे: जैसे आप देश चला रहे हैं।
rahul vs modi jokes
नरेन्द्र मोदी को अखबार वाले न मो लिखने लगे!
राहुल गाँधी को रा गा!
यानि राजनीतिज्ञों के भी शार्टफार्म आने लगे!
इसी वजह से घबराकर मेरे तीन दोस्तों..
.
.
हरीश गोयल
मुकेश तोमर और
पारस दोमणे
ने राजनीति से सन्यास ले लिया!
modi jokes instagram
अमेरिका से एक दोस्त का फोन आया था
पूछ रहा था कि “ये #मंकी_बाथ क्या होता है”?
.
मैं हैरान… मंकी बाथ!!!
उसने बताया कि पूरा #अमेरिका इस बात की #चर्चा कर रहा है कि
भारत के #प्रधानमंत्री मंकी बाथ करते हैं.
मैंने कहा, अबे उल्लू के पट्ठे सा ले वो #मंकी_बाथ नहीं
– मन की बात है।