Funny Exam Jokes in Hindi
बाप – इतने कम मार्क्स ,
दो थप्पड़ मारने चाहिए ,,
पप्पू – हाँ पापा जल्दी चलो
मैंने उस साले मास्टर का घर भी देख रखा है
Exam Chutkule in Hindi
एक सुन्दर लड़की पढाई में कमजोर थी
हमेशा दोस्तों के साथ मस्ती करती रहती थी
टीचर – तुम्हारे गणित में इतने कम नम्बर क्यों आये ?
लड़की – आई नहीं थी ना उस दिन
टीचर – क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थी ?
लड़की –
.
.
.
.
नहीं, वो मेरी बगल वाली लड़की नहीं आई थी
Exam Jokes in Hindi
परीक्षा में कठिन पेपर आने पर ही मालूम पड़ता था कि..
परीक्षा कक्ष की छत में कितने जाले है,
कहां कहां प्लास्टर उखड़ गया है,
दीवारों में दरारें कितनी है
.
.
स्कूल की यादें
Funny Chutkule in Hindi
भाइयो एग्जाम का टाइम है
अगर किसी भाई या बहन को फेल होने का डर है
तो 2100 रुपये और अपना
रोलनंबर एक पर्ची पर लिखकर भेज दो
.
.
मैं आपके लिए दुआ करूंगा??
Exam jokes in English
लड़की – तुम मेरे लिए कुछ भी नहीं करते
लड़का – अरे जानू,
तेरे लिए तो मैं उस ऊपरवाले से भी लड़ लेता
पर सोचता हूँ
अभी एग्जाम वाला टाइम है तो..
पंगा नहीं लेने का
jokes on study in hindi
संता – यार मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं
बंता – अबे तो डरता क्यों है ?
संता – सब बोलते हैं दसवीं का एग्जाम ही
सबसे इम्पोर्टेन्ट हैं
बंता – अबे ज्यादा टेंशन मत ले
10 वीं की मार्कशीट तो बस जन्मतिथि देखने के काम ही आती है
Exam jokes for Students
पप्पू का आज फ़ाइनल एग्जाम था,
पप्पू को पेपर में एक भी सवाल का जवाब नहीं आता था,
पप्पू नालायक खाली कॉपी ही छोड़ आया,
जब पप्पू रूम से निकला,
टीचर एकदम गुस्से में – क्यों बे नालायक,
कुछ करके भी आया है,
या ऐसे ही आ गया,
पप्पू – जी सर, ब्रेकफास्ट करके आया हूँ, और आप
टीचर बेहोश
Jokes on Exams Tension in Hindi
एक खूबसूरत लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही थी
माँ ने उसे बाजार में देख लिया ,
घर आते ही माँ ने बेटी को गुस्से में फोन किया
माँ – बेटी कहां है तू ?
बेटी – माँ मैं तो परीक्षा देने आई हुई हूँ
माँ गुस्से से लाल होके बोली –
.
.
.
.
परीक्षा ध्यान से देना बेटी ,
इस परीक्षा का परिणाम नहीं आना चाहिए
Exam jokes in hindi images
एक लड़की का पढाई में बिल्कुल मन नहीं लगता था
लड़की पास होने के लिए
प्रोफ़ेसर के कमरे में गयी,
लड़की – सर मैं पास होने के
लिए कुछ भी कर सकती हूँ,
प्रोफ़ेसर – कुछ भी ?
लड़की – जी, हाँ कुछ भी
.
.
.
.
.
.
प्रोफ़ेसर – तो पढ़ ले बेटी
और आपकी सोच को भी 21 तोपों की सलामी