Happy Guru Purnima 2023 Shayari in Hindi, Wishes, Status, Quotes गुरु पूर्णिमा का हिन्दू धर्म में ख़ास महत्व माना जाता है जिसे वयास पूर्णिमा और आषाढ़ पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है कहा जाता है की इस दिन महर्षि व्यास का जैम हुआ था उन्होंने पुराणों और वेदो की रचना मनुष्यो के लिए की थ। उनके इस योगदान को देखकर आषाढ़ पूर्णिमा का दिन शिक्षकों (गुरुओं) को समर्पित है। अगर आप भी अपने गुरु को शुभकामना देना चाहते है। तो निचे दिए गए संधष से दे पायेंगे,
गुरु शायरी हिंदी
गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भला..
गुरु हैं मेरा अनमोल…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
Happy Guru Purnima 2023
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े का के लागूं पायं.
बलिहारी गुरु आपने जिन गोविन्द दियो बताय..
Thanks for being my Guru!
गुरु पूर्णिमा पर शेर शायरी
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर
मेरे गुरु के चरणों में परनाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो
तेरे ही अर्पण मेरे प्राण !
गुरु पूर्णिमा पर सुविचार
आपसे से सीखा और जाना,
आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने,
कलम का मतलब भी आपसे जाना
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
छा गए गुरु शायरी
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
राजनीतिक गुरु शायरी
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ते है आप
झूट क्या है और सच क्या है ये बात समझते है आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको
तब राहों को सरल बनाते है आप
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
गुरु स्टेटस इन हिंदी
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
गुरु और शिष्य पर शायरी
तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना,
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे,
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से।
सतगुरु के लिए शायरी
अक्षर ज्ञान ही नहीं,
गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरुमंत्र को कर आतमसात,
हो जाओ भबसागर से पार!
शुभ गुरु पुर्णिमा!
guru purnima images
माँ-बाप की मूरत है गुरु !
कलयुग में भगबान की सूरत है गुरु !
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से।
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम।
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!
guru purnima status
जीवन में दिया जो पहला ज्ञान
उन गुरु को मेरा कोटि प्रणाम
था मैं केवल माटी का पुतला
रग रग में था केवल अंधकार भरा
उनकी शरण में आया था जब मैं
हो गया परिवर्तन मेरे जीवन में
शिक्षा का पहला पाठ पढ़ाया
अबोध को जीवन मार्ग बताया
जौहरी की आँखों से परखा
ज्ञान के हथोड़े से तराशा
आशा की जो किरण दिखाई
साहस की नई राह दिखाई
सत्य मार्ग में चलना सिखलाया
अनुशासन का पाठ पढ़ाया
कभी कड़क कभी नरम हुए
विचलित हमको न होने दिए
उर्जा का ऐसा संचार किया
सपनों को हकीकत बनने दिया
आज खड़ा हूँ मैं जिस पथ पर
सफलता के ऊँचे शिखर पर
उस गुरु की महिमा अपरम्पार
कर दिया मेरे जीवन में चमत्कार
आज भी प्रेरणा स्त्रोत मेरे हो
इस शिष्य के मार्गदर्शक हो
श्रद्धा सुमन तुमको है अर्पण
कोटि कोटि मेरा तुमको नमन
Guru Purnima Poem in Hindi
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार.
happy guru purnima images
गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है
guru purnima quotes in hindi
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना गुरु
आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना
Guru Purnima Shayari in Hindi
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में परनाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो तेरे ही अर्पण मेरे प्राण !
guru purnima shayari
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय हैं प्यार. गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
guru purnima shayari image
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते। हैप्पी गुरु पूर्णिमा
guru purnima shayari in hindi
तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना, तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे, गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से।
guru purnima shayari hindi
माँ-बाप की मूरत है गुरु ! कलयुग में भगबान की सूरत है गुरु !
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से। आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
Happy Guru Purnima 2023
नई राह दिखा कर हमको, सभी संशय मिटाता है
ज्ञान के सागर से भरा, बस वही गुरु कहलाता है
Happy Guru Purnima 2023
माता-पिता ने जन्म दिया पर गुरु ने जीने की कला सिखाई है
ज्ञान, चरित्र, संस्कार और दयावान बनने की हमने शिक्षा पाई है
Happy Guru Purnima 2023
जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान, जो करता हैं वीरों का निर्माण,
जो बनाता हैं इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम
Happy Guru Purnima mom dad quotes
“The two gurus of my life who have always been there whenever
I have needed them since the time I was born,
I wish my dearest parents a very Happy Guru Purnima.”
Happy Guru Purnima mom dad quotes
“On the occasion of Guru Purnima,
I thank my parents for enlightening me with knowledge and supporting me like a rock.
Thank you for being the most amazing gurus.”
Happy Guru Purnima mom dad quotes
A guru is someone who teachers you and also believes in you.
To the parents who have been my gurus in each and every step of life,
I wish a very Happy Guru Purnima.
गुरु शायरी इन हिंदी
मैं जीवन के लिए अपने पिता का ऋणी हूं,
लेकिन अच्छा जीवन जीने के लिए अपने गुरु का ऋणी हूँ।
गुरु स्टेटस हिंदी
गुरु दो तरह के होते हैं-
एक वो जो आपको इतना डरा देते हैं कि आप हिल ना सकें,
और एक वो जो जिनके आपकी पीठ पर थोडा सा थपथपा देने से आप आसमान छू लेते हैं।