Happy Promise Day Shayari in Hindi for girlfriend, wife for husband promise day shayari in hindi, promise day shayari for best friend, promise day shayari 2023, promise day images shayari, promise day shayari for boyfriend, promise day shayari in hindi for girlfriend, happy promise day shayari image, promise day shayari for wife, promise day shayari for husband,happy promise day shayari
Happy Promise Day Shayari in Hindi For Girlfriend
निभाएँगे ये रिश्ता मरते दम तक,
हसाएंगे आपको खुशी से गम तक,
दोस्त वादा है तुझसे कभी ना छोड़ के जायेंगे,
रहेंगे साथ आखरी दम तक।
promise day shayari for best friend
वादा किया हैं तो निभाएंगे,
बन के फ़िज़ा तेरा जीवन महकायेंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह फूलो से सजायेंगे
हैप्पी प्रॉमिस डे
promise day shayari 2023
वादा है कभी ना होगी दुरी तुमसे हमारी,
हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी,
पल पल चाहेंगे तुम्हें इस कदर की,
एक पल भी तुम्हें कमी महसूस ना होगी हमारी।
promise day shayari for boyfriend
वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नही,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं।
हैप्पी प्रॉमिस डे
promise day shayari in hindi for girlfriend
लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो।
happy promise day shayari image
हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे
अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे
कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हे
ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे
हैप्पी प्रॉमिस डे
promise day shayari for Wife
मोहब्बत में खुद को भूल जाऊंगा,
रहा वादा तेरी शोहरत में मैं दुनिया भूल जाऊंगा,
कभी आजमाना हमें अपनी महफ़िल में,
मैं तेरी खातिर दुनिया-ए-महफिल भूल जाऊंगा।
promise day shayari for husband
ये वादा हैं हमारा,
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा
जो गए तुम हम भूल कर कहीं,
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा
Happy Promise Day
happy promise day shayari
पल पल साथ निभाएँगे,
एक इशारे पर दौड़े चले आयेंगे,
वादा है गम को तेरे पास भी न आने देंगे,
बस खुशियाँ तुझ पर लुटाएँगे।
Promise day Hindi Shayari
रहेंगे तेरे दिल में हर दम,
हमारा प्यार कभी ना होगा कम,
चाहे कितने भी आये जिंदगी में गम,
रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम।