Love Shayari in Hindi For Girlfriend 100 words Best Hindi Shayari Status

Love shayari in Hindi for girlfriend 100 words, Best Hindi Shayari, Hindi Shayari Collection, शायरी, hindi shayari on eyes, Hindi Shayari Status, Hindi Shayari Love, Hindi shayari sad, Hindi Shayari Images, Hindi shayari photo, Shayari In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Love Shayari in Hindi For Girlfriend 100 words

Hame kaha malum tha ki ishk kya hota kya hai

हमें कहा मालूम था कि इश्क क्या होता क्या है , 

बस तुम मिले और जिंदगी हमारी मोहब्बत  बन गई !!

Hindi Shayari Collection

तू कितना दूर है मुझसे लेकिन मेरे पास भी है,
तू नही है तेरी कमी का अहसास भी है,
वैसे तो लाखों है इस ज़माने में,
लेकिन तू जान भी है और खास भी है।

शायरी

अपने दिल की चिंगारियां जरा जला कर तो देख,
जबां धड़कनो को सज़ा कर तो देख,
तुझे हो न जाये कहीं हमसे ही इश्क,
ज़रा अपनी नज़रे हमसे मिला कर तो देख।

hindi shayari on eyes

हम तो तुम से मिले हैं जबसे,
ऐसा लगता है बिछड़ जाएं सबसे।

Hindi Shayari Status

इस ज़माने में हज़ारों महफिलें सजी है और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहां तू नही वहाँ हम बिल्कुल अकेले हैं।

Hindi Shayari Love

मेरे दिल मे तेरे नाम की क्या तस्बीर नही थी,
तस्बीर तो थी लेकिन तू मेरी तक़दीर नही थी।

Hindi shayari sad

मेरे दिल मे तेरे नाम की क्या तस्बीर नही थी,
तस्बीर तो थी लेकिन तू मेरी तक़दीर नही थी।

Hindi Shayari Images

मैं तेरी गलियो में आवारा वन जाता हूँ,
बस तेरी गलियां याद रहतीं है,
और मैं अपना ठिकाना भूल जाता हूँ।

Hindi shayari photo

कभी कभी मैं सोचता हूँ अपने प्यार का इज़हार कर दिया जाए,
फिर ये सोच कर डर लगता है कहीं आपसे मिलने का भी हक़ न छिन जाए।

Shayari In Hindi

उनकी तस्बीर हमारे पास कहाँ जिसे सीने से लगा लिया जाए,
हम इतने खुश नसीब कहाँ वो हमारे पास हो और उन्हें प्यार कर लिया जाए।
उस बेदर्द ने ये कैसा दर्द दिया है,
जिसमें न ही मरा जाये न ही जिया जाए।

Leave a Comment