Saans Shayari in Hindi सांसे शायरी इन हिंदी Saans Shayari in Hindi

Love Shayari, Best Love Shayari, Love Shayari In Hindi, Love Shayari In Hindi with images, Shayari, Hindi Shayari, शायरी, लव शायरी, Shayari In Hindi, Love Shayari

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Love Shayari

जिंदगी में हर सांसे मीठी लगने लगती है। 

जब कोई कहता है की वो मेरे दिल में रहती है !

Best Love Shayari

आज वो फिर इश्क की दास्ताँ सुनाने आये है,
आज वो फिर प्यार जताने आये है,
जिनके गम के आसूं हम कब के पोंछ चुके,
आज वो फिर हमे रुलाने आये हैं।

Love Shayari In Hindi

उसको पाने का हक खो बैठे हैं,
फिर भी हम उसके इंतेजार में बैठे हैं।

Love Shayari In Hindi with images

आप हमारे दिल में उतर गये हो,
आंगन आंगन खुशबू की तरह बिखर गये हो,
जब से छुआ है तेरे जिस्म को मेरी निगाहों ने,
तो हम भी निखर गये हैं और आप भी निखर गये हो।

Shayari

कोई मुझको अच्छी सी सजा दे जा,
चल ऐसा कर तू मुझे भुला जा,
जो तू हमे अपना प्यार न दे सके,
तो तू हमे मौत आ जाये ये दुआ दे जा।

Hindi Shayari

प्यार करो एक को पर किसी नेक को,
ये कोई मंदिर का प्रसाद नही जो बाट दो हर एक को।

शायरी

लोग मोहब्बत करते है बड़े शोर के साथ,
हम भी कर बैठे थे बड़े जोर के साथ,
और अब हम करेंगे बड़े गौर के साथ,
क्योंकि कल हमने देखा था किसी और के साथ।

लव शायरी

उस रब की कायनात में रात न होती,
तो उनसे ख्वाबो में भी बात न होती,
हर बात की वजह ये दिल होता है,
ये दिल न होता तो कोई बात न होती।

Shayari In Hindi

अब उसकी मोहब्बत पर मेरा हक तो नही रहा है,
लेकिन लगता है अब भी मेरा दिल उसका इंतज़ार कर रहा है।

Love Shayari

तेरी खूबसूरती अल्फाजो में बया नही हो सकती,
खूबसूरती का झरना है तू खूबसूरती का समंदर है तू।

Leave a Comment