Namaskar Dosto Hum Aapke Liye Best Shayari ki Dayari in hindi laker Aaye hai aur AAP is Tarah ki हिंदी में शायरी की डायरी Apne Friends aur Family Ke Sath Share Kar sakte hai,
Table of Contents
Best Shayari ki Dayari in hindi
जिंदगी में गलतियां करने वाले ही सलाह देते हैं,
समझदार लोग कहाँ इतने फुरसत में होते हैं.
Best shayari ki diary in hindi
हार-जीत के चक्कर में यहाँ हर कोई परेशान हैं,
“ख़ुशी से जीना” भी सफ़लता का दूसरा नाम हैं.
शायरी की डायरी
ना जाने वो बच्चा किस खिलौने से खेलता हैं,
जो दिन भर मेले में खिलौना बेचता हैं.
1. HINDI LYRICS | Click Here |
2. HINDI CAPTIONS | Click Here |
3. AUTHORS | Click Here |
4. POETRY | Click Here |
5. POEM | Click Here |
6. PAHELIYAN | Click Here |
shayari ki diary fb
कोई बेटा कभी न कहे ख़ुदा के लिए,
माँ-बाप ने क्या किया है उसके लिए.
shayari ki dayari image
हम सब की जो दुआ थी उसे सुन लिया गया
फूलों की तरह आप को भी चुन लिया गया
मुनव्वर राना
1. DISTRICTS LIST | Click Here |
2. MOBILES | Click Here |
3. BIOGRAPHY | Click Here |
4. SEO | Click Here |
5. BLOGGING | Click Here |
6. OFF PAGE SEO | Click Here |
shayari ki diary motivation
नदी जैसी जिन्दगी,
दो किनारों जैसे हालात हैं,
एक किनारें ख्वाहिशें
और दुसरे किनारे औकात हैं.
shayari ki diary status
कुछ मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझको,
बिन मतलब जो आए तो क्या बात है,
कत्ल कर के तो सब ले जाएँगे दिल मेरा,
कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है
shayari ki diary romantic
बिन बात के ही रूठने की आदत है;
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है;
आप खुश रहें, मेरा क्या है;
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।
shayari ki diary download hindi
इक गलती पर उसने रिश्तों की माला उतार फेंकी,
मुझे लगता है अभी तक उसने दुनिया नहीं देखी।
1. RECRUITMENT | Click Here |
2. RESULTS | Click Here |
3. PAHADE | Click Here |
4. MUHAVARE | Click Here |
5. KAHANI | Click Here |
6. NIBANDH | Click Here |
shayari ki diary in english
Zamaane Se Nahin, Tanhai Se Darate Hain,
Pyaar Se Nahin, Rusavai Se Darate Hain,
Milane Ki Umang Hai Dil Mein Lekin,
Milane Ke Baad Teri Judai Se Darate Hain
शायरी की डायरी
घर से बाहर कोलेज जाने के लिए वो नकाब मे निकली,
सारी गली उनके पीछे निकली,
इनकार करते थे वो हमारी मोहबत से,
और हमारी ही तसवीर उनकी किताब से निकली
1. COUPON | Click Here |
2. EPAPER | Click Here |
3. GK | Click Here |
4. NAME LIST | Click Here |
5. PREVIOUS PAPERS | Click Here |
6. FINANCE | Click Here |
शायरी की डायरी फोटो
डरना क्या जीवन में हार आयें बार-बार,
एक दिन तो सबको मरना ही है यार.
Shayari Ki Dayari
हार और असफलताओं के बाद,
मुस्करा दो तो ख्वाहिशें फिर से जिन्दा हो जाती हैं.
शायरी की दुनिया
प्यार ने ये कैसा तोहफा दे दिया,
मुझको गुमो ने पत्थर बना दिया.
तेरी यादों मैं ही कट गयी ये उमर,
कहता रहा तुझे कब का भुला दिया
shayari ki dayari sad
जो हुकुम करता है, वो इल्तज़ा भी करता है,
आसमान कही झुका भी करता है,
और तू बेवफा है तो ये खबर भी सुन ले,
इन्तेज़ार मेरा कोई वहा भी करता है
shayari ki dayari love
सच कह रहा हूँ दोस्त, डर केवल दिमाग के अंदर है,
इसे एक बार निकाल दिया तो तू भी सिकन्दर हैं.
shayari ki dayari hindi image
मेरी वफा के क़ाबिल नही हो तुम,
प्यार मिले ऐसे इन्सान नही हो तुम,
दिल क्या तुम पर ऐतबार करेगा,
प्यार मे धोखा दिया ऐसे बेवफा हो तुम.
love shayari ki dayari
ख़ूबसूरत से लम्हें और सुनहरे से पल हैं,
अब तो बता दो तुम्हें किस बात का गम हैं.
shayari ki dayari pic
आशिक के जख्मों का हिसाब कौन करेगा,
वो शायर न बने तो बयान कौन करेगा.
sad shayari ki dayari
वो ही मेरा ख्वाब था,
वो ही मेरा जज्बात था,
दिल के जर्रें-जर्रें में बसा था वो,
बस उसी को ये एहसास न था.
shayari ki dayari new image
लम्हा लम्हा सांसें ख़तम हो रही हैं,
ज़िंदगी मौत के पहलू में सो रही है,
उस बेवफा से ना पूछो मेरी मौत की वजह
, वो तो ज़माने को दिखाने के लिए रो रही है
new shayari ki dayari
जिंदगी में कसूर बहुत किये हम,
पर सजा तब मिली जब बेकसूर थे हम.
Life shayari ki dayari
सुना है आज
उस की आँखों मे आसु आ गये.!!
वो बच्चो को सिखा रही थी की
मोहब्बत ऐसे लिखते है..
romantic shayari ki dayari
मेरी खुशियों से क्या दुश्मनी है, ये जिन्दगी तेरी
हम तो हरदम यूँ ही मुस्कुराते रहेंगे, ये आदत है मेरी.
meri shayari ki dayari
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है,
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है,
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी,
हमसफर उनका कोई और होता है !
मेरी डायरी सैड शायरी
कोई चाहता है किसी को अपनाने के लिए,
कोई चाहता है किसी को तन्हाई से बचाने के लिए,
मुझे भी किसी ने चाहा था
सिर्फ अपना दिल बहलाने के लिए.
Meri Diary Sad Shayari
हमसे अब वफा भी नहीं होती,
सच बोलने पर भी वो खफा नहीं होती.
सच ही लोग कहते है, इश्क़ यूँ आसान नहीं होता हैं,
वो इश्क़ ही क्या जिसमें दिल परेशान नहीं होता हैं.
Get It On | Important Official Link |
Join Our Facebook Page | Click Here |
Join Our Facebook Group | Click Here |
Follow On Twitter | Click Here |
Join Our Email Service | Click Here |
Follow On Google News | Click Here |
Follow On Instagram | Click Here |
Follow On Pinterest | Click Here |
Follow On Flickr | Click Here |
Join Our Telegram Channel | Click Here |
Join Our Youtube Channel | Click Here |